हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2018 (HTLS 2018) के 16वें संस्करण में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह एक साथ गेस्ट बनकर आए। इस दौरान दोनों से पहला सवाल इनकी शादी को लेकर किया गया। जिसके जवाब दोनों ने ही काफी घुमा-फिराकर दिया। रणवीर का रिएक्शन तो बेहद फनी था। रणवीर के मुताबिक मीडिया में उनकी शादी की इतनी खबरें हैं कि उन्हें ही नहीं पता कि कब उनकी शादी करवा दी जाएगी। यहां तक की मीडिया ने तो मेरी शेरवानी का कलर भी डिसाइड कर लिया है। दूसरी तरफ दीपिका ने बेहद स्मार्टली इस सवाल का जवाब दिया।
https://www.livehindustan.com/entertainment/story-deepika-padukone-ranveer-singh-reaction-on-their-november-wedding-in-hindustan-times-leadership-summit-2018-2207219.html