रणधीर कपूर मां की अस्थियां लेकर पहुंचे हरिद्वार II Randhir kappor reach haridwar for his mother krishna kapoor ashes

2018-10-05 2

बॉलीवुड अभिनेता रणधीर कपूर शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचे हैं। वह अपनी मां कृष्णा कपूर की अस्थियां लेकर हरिद्वार आए हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच, पंडितों द्वारा अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम वीआईपी घाट पर आयोजित किया जा रहा है। मंत्रों के उच्चारण और पूरी रीति रिवाजों के साथ ही अस्थि विसर्जन होगा। मौके पर कपूर खानदान के कई अन्य लोग भी शामिल हैं। हरिद्वार पुलिस की ओर से वीआईपी घाट के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और किसी अन्य व्यक्ति को वीआईपी घाट के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि अस्थि विसर्जन कार्यक्रम के बाद,रणधीर कपूर सहित अन्य लोग वापस लौट जाएंगे।

https://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-randhir-kappor-reaches-haridwar-with-mother-krishna-kapoor-ashes-2207025.html