congress president rahul gandhi in hindustan times leadership summit 2018

2018-10-05 1,027

हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2018 (HTLS 2018) के 16वें संस्करण में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने सरकार पर 130 करोड़ लोगों पर एक घुटनभरी विचारधारा को थोपने का आरोप लगाया। वहीं, आम चुनाव 2019 में प्रधानमंत्री उम्मीदवारी पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर सहयोगी चाहेंगे तो वे जरूर बनेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार आम लोगों के साथ लड़ाई पर उतर आई है। जीएसटी और नोटबंदी के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी की वजह से जीडीपी को दो फीसदी पीछे कर दिया है। जीएसटी को लेकर राहुल ने कहा कि इसपर हमारा एक अलग नजरिया था लेकिन सरकार ने नहीं सुना।

https://www.livehindustan.com/national/story-congress-president-rahul-gandhi-in-hindustan-times-leadership-summit-2018-2206879.html