voting starts for allahabad university students election candidates asking for votes
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के लिए शुक्रवार को वोटिंग हो रही है। चुनावों के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ। पोलिंग बूथों के बाहर प्रत्याशी व उनके एजेंट पूरी मुस्तैदी के साथ आखरी समय में मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं। नेताजी हाथ जोड़े मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट की अपील कर रहे। प्रत्याशी मौका मिलते ही मतदाता के पैरों पर भी लपक पडते हैं और खुद को वोट देने की मिन्नतें कर रहे हैं।