भाजपा विधायक कर रहे थे जिस शौचालय का उद्घाटन, उनके सामने ही उखड़ने लगी टाइल्स

2018-10-04 1

when bjp mla inaugurate toilet in, tiles starts rubbing out in front of him

मिर्जापुर। विकास कार्यो में भ्रष्टाचार किस कदर होता है इसका गजब का नमुना तब दिखाई दिया जब भाजपा विधायक शौचालय का उद्घाटन कर रहे थे और उस दौरान उनके पैरों तले टाइल्स उखड़ने लगी। उद्घाटन के दौरान टाइल्स उखड़ता देख सभी हैरान और असहज हो गए। मामला मिर्जापुर जिले के अहरौरा नगर पालिका में बने शौचालय उद्घाटन का है। जहां पर नगरपालिका अध्यक्ष के साथ मड़िहान विधायक शौचालय का उद्घाटन कर रहे थे। बाद में विधायक ने निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार से दुबारा सही से काम कराने का आदेश दिया।

Videos similaires