Supreme Court refuses to stop deportation of seven Rohingya refugees to Myanmar

2018-10-04 833

सुप्रीम कोर्ट ने महज कुछ घंटों बाद मणिपुर से रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस म्यांमार भेजे पर रोक लगाने से गुरुवार को साफ इनकार कर दिया। भारत की तरफ से आधिकारिक तौर पर म्यांमार प्रत्यर्पण का यह पहला मामला है।

वकील प्रशांत भूषण ने इस में सुप्रीम कोर्ट से दखल देने की मांग की थी और कहा था कि यह अदालत का कर्तव्य है कि वह राज्य विहीन रोहिंग्या शरणार्थियों की रक्षा करे।

https://www.livehindustan.com/national/story-supreme-court-refuses-to-stop-deportation-of-seven-rohingya-refugees-to-myanmar-2205203.html

Free Traffic Exchange