दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बरेली के सीबीगंज में उत्तर प्रदेश निर्माण निगम लिमिटेड के अफसर की कार आग का गोला बन गई। अफसर मुरादाबाद से बरेली सिविल लाइंस स्थित ऑफिस में मीटिंग में शामिल होने जा रहे थे। दोपहर करीब 02:45 पर जौहरपुर गांव के सामने कार में शॉर्ट सर्किट से हादसा हुआ।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/bareily/story-and-when-the-uprnn-officer-s-car-made-fireball-2203944.html