मुजफ्फरपुर में छंटनी किए गए कर्मियों ने बुधवार को भारत वैगन में बवाल किया

2018-10-03 141

छंटनी किए गए कर्मियों ने बुधवार को भारत वैगन में बवाल किया। कर्मियों ने भारत वैगन के कार्यालय में कार्य कर रहे कर्मियों को बाहर निकाल दिया। इसके बाद गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। इसके कारण कार्यालय में कामकाज ठप रहा। छंटनी किए गए कर्मियों व कार्यालय में काम कर रहे कर्मियों के बीच विवाद भी हुआ।

https://www.livehindustan.com/bihar/muzaffarpur/story-workers-protest-in-india-wagon-2203611.html

Videos similaires