running car turns into burning car in bareilly
बरेली। थाना सीबीगंज के जौहरपुर के पास के एक चलती हुई कार धू-धू कर जलने लगी। कार सवारों को जैसे आग लगने का एहसास हुआ वैसे कार सवार कार को रोककर नीचे उतर गए। कार में आग लगने से रामपुर रोड़ पर अफरा तफरी मच गई जिसके चलते रामपुर रोड करीब 1 घंटे बाधित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और दोनों तरफ के ट्रैफिक को रोक दिया ताकि किसी तरह की जान माल की और हानि नहीं हो सके।