भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दो टेस्टों की सीरीज़ के लिये राष्ट्रीय टीम में करूण नायर को नज़रअंदाज़ किये जाने पर कहा है कि चयन करना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ राजकोट में चार अक्टूबर से शुरू होने जा रहे पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में नायर को टीम से बाहर किये जाने के सवाल पर विराट ने कहा कि चयन करना उनके हाथ में नहीं है।
https://www.livehindustan.com/cricket/story-captain-virat-kohli-statement-over-exit-of-karun-nair-from-test-side-against-west-indies-2203755.html