कैबिनेट मंत्री सतीश महाना बने आयुष्मान योजना के लाभार्थी, एलॉट हुआ आईडी नंबर

2018-10-03 1

cabinet minister satish mahana and family names included in ayushman scheme

कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में गरीब परिवारों के लिए आयुष्मान योजना की शुरुआत की थी। अब शुरुआत में ही इस योजना की बड़ी लापरवाही सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग ने उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना और उनके परिवार को आयुष्मान योजना का लाभार्थी बना दिया है। केन्द्र सरकार ने अति निर्धनों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने के लिए कुछ दिन पहले ही इस योजना की शुरूआत की है। सतीश महाना ने अपना नाम कटवाने के लिये जिला प्रशासन को पत्र लिखा है और पूरे मामले की जांच की बात कही है। गरीबों के लिए शुरु की गई आयुष्मान भारत योजना में इसी तरह से शहर की कई बड़ी हस्तियों के नाम शामिल बताया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री सतीश महाना का आईडी नंबर (093300273770037015900063) भी एलॉट किया गया है।

Videos similaires