PM नरेन्द्र मोदी को दिया गया United Nations Champions of the Earth' award

2018-10-03 713

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटरेज ने बुधवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें यूएनईपी चैम्पियंस ऑफ द अर्थ अवॉर्ड दिया। इस मौके पर पीएम मोदी ने इस सम्मान के लिए यूएन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह भारतीयों को दिया गया सम्मान है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'संयुक्त राष्ट्र चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवॉर्ड प्राप्त करने के बाद कहा कि यह पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भारत की सवा सौ करोड़ जनता की प्रतिबद्धता का सम्मान है। यह भारत की उस नित्य नूतन, चिर पुरातन परंपरा का सम्मान है, जिसने प्रकृति में परमात्मा को देखा और जिसने सृष्टि के मूल में पंचतत्व के अधिष्ठान का आह्वान किया है ।

https://www.livehindustan.com/national/story-prime-minister-narendra-modi-receives-the-champions-of-the-earth-award-2203609.html