कोलकाता की दमदम मार्केट में बम धमाका II Bomb Blast In Kolkata's Dum Dum Area

2018-10-02 19

कोलकाता की भीड़भाड़ वाली दमदम बाजार में हुए बम धमाके में एक बच्चे की मौत हो गई और नौ लोग जख्मी हुए हैं। दमदम बाजार उत्तर कोलकाता की एक मशहूर मार्केट है। घटना के बाद सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच वाक युद्ध छिड़ गया है। तृणमूल के नेताओं ने आरोप लगाया है कि इस धमाके में उनकी पार्टी के नेताओं को निशाना बनाने की साजिश थी।

https://www.livehindustan.com/national/story-crude-bomb-blast-in-kolkata-crowded-market-kills-a-child-and-injured-9-2202057.html