Govinda entry in Madhya Pradesh elections
इंदौर। मध्य प्रदेश के विभिन्न आदवासी जिले में सक्रिय जय आदिवासी संगठन (जयस) को अब फिल्मी सितारों को साथ मिलने लगा है। इस फेहरिस्त में सबसे पहला नाम फिल्म स्टार गोविंदा का है। बता दें कि कांग्रेस से सांसद रह चुके गोविंदा एक अरसे से राजनीति से दूर हैं। लेकिन, कुछ समय पूर्व नगर भाजपा अध्यक्ष अनिल जैन के कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने सियासी गलियारे में हलचल पैदा की थी। हालांकि, गोविंदा का कहना है कि उन्होंने राजनीति छोड़ दी है, लेकिन आदिवासियों के साथ है।