बंद होने की कगार पर एसिड अटैक पीड़ितों का शीरोज हैंगआउट कैफे

2018-10-01 3

acid attack victim's sheroes hangout cafe is about to be shut down

लखनऊ। डूबने की कगार पर जा पहुंचे राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित शीरोज हैंगआउट कैफे को कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राज बब्बर का सहारा मिला है। दरअसल, सोमवार को राज बब्बर शीरोज हैंगआउट कैफे के समर्थन में पहुंचे। शीरोज हैंगआउट कैफे को एसिड अटैक पीड़ित महिलाएं चलाती थी। शीरोज हैंगआउट कैफे के चलते एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं की जिंदगी बदल दी थी। इस कैफे के सहारे सैकड़ों एसिड अटैक पीड़िताओं के लिए जीने का सहारा मिला था। इसी के सहारे वो अपने तकलीफ को दरकिनार कर जिंदगी को नए सिरे से शुरू करने लगी थीं।

Videos similaires