यूपी: विवेक हत्याकांड मामले में सामने आया नया वीडियो, जिंदादिली की दास्ता बयां करती है यह

2018-10-01 1

vivek tiwari murder case new video launched in lucknow

लखनऊ। विवेक तिवारी जिसके मौत के बाद एक बसा-बसाया परिवार उजड़ गया। एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक की मौत के बाद काफी सारे पहलु सामने आए। कई लोगों ने कहा कि विवेक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ गाड़ी में थे तो कभी लोगों ने उन पर सिपाही को कुचलने के आरोप लगाए। इन सभी आरोपों के बीच विवेक तिवारी का एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें वह गाना गा रहे हैं। इस वीडियो को देखने से ये बात भी साफ हो जाती है कि विवेक काफी जिंदादिल इंसान थे।

ये वीडियो शायद उनकी पत्नी ने रिकॉर्ड किया है। इस वीडियो के अलावा ये भी बात सामने आई है कि गोमती नगर यूपी पुलिस द्वारा मारे गए विवेक तिवारी अपनी पत्नी और बच्चों से बहुत क्लोज थे। उनकी पत्नी ने पुलिस को बताया भी कि जब वह सना को छोड़ने जा रहे थे तब भी उन्होंने अपनी पत्नी को इस बारे में बताया था।

Videos similaires