kanpur brahman yuvjan sabha members did starnge protest against SC ST act
कानपुर। सरकार द्वारा एससी-एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने और संशोधन के बाद लागू किये गए नए एससी एसटी एक्ट का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। कानपुर में राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के लोगों ने विरोध करने का अनोखा कदम उठाया। ब्राह्मण युवजन सभा के लोगों ने गंगा किनारे बने परमट घाट पर सवर्ण सांसदों का पिंडदान करके अपना विरोधा दर्ज कराया, ये वो सांसद थे जिन्होंने राज्यसभा और लोकसभा में अध्यादेश के पक्ष में वोट किया।