यूपी: गन्ने के खेत में घुस आए दो मगरमच्छ, गांव में मचा हडकंप

2018-10-01 1

two crocodile found in sugarcane field in hardoi village

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई के टड़ियावां इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक गन्ने के खेत मे दो मगरमच्छ देखे गए। सूचना ग्रामीणों ने पुलिस के साथ वन विभाग को दी और जब तक विभागीय लोग पहुंचते एक मगरमच्छ भाग निकला लेकिन दूसरे को ग्रामीणों के सहयोग से वन विभाग ने पकड़ लिया।

वन विभाग ने मगरमच्छ को पकड़कर गोमती नदी में छोड़ दिया है। वन अधिकारियों के मुताबिक करीब 7 साल की उम्र और 11 फीट लंबा मगरमच्छ कुछ दूरी पर बहने वाली गोमती नदी से भटक कर ग्रामीण इलाके में घुस आया था।

Videos similaires