Bihar News II electricity minister of bihar government denied to wear Cap in muslim community program in katihar

2018-10-01 2,846

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नजदीकी वरिष्ठ जदयू नेता और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री चले मोदी की राह। दरअसल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री बिजेन्द प्रसाद यादव ने रविवार को कटिहार के सालमारी के हाईस्कूल ढोलमारा के मैदान में आयोजित सियासी और तालीमी बेदारी कांफ्रेंस के मंच पर टोपी पहनने से इंकार कर दिया। उन्होंने टोपी हाथ में लेकर टेबल पर रख दिया।

कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों में इस बात की काफी चर्चा रही। लोगों का कहना था कि रस्म रिवाज के अनुसार बेदारी कांफ्रेंस अल्पसंख्यक मंच पर उन्हें टोपी पहनना चाहिए था। परन्तु वे बार-बार टोपी पहनने से इंकार करते रहे। बताते चलें कि सियासी और तालिमी बेदारी कांफ्रेंस में जिले के अलग-अलग सभी प्रखंडों से हजारों की संख्या में मौलाना पहुंचे थे।

https://www.livehindustan.com/bihar/bhagalpur/story-electricity-minister-of-bihar-government-denied-to-wear-cap-in-muslim-community-program-in-katihar-2199525.html