हमारी खास पेशकश भारत-एक नई खोज में आपका स्वागत है। मैं जहां खड़ी हूं वो हवा महल है. गुलाबी नगरी जयपुर का हवा महल इसी तरह के झरोखों के कारण पूरी दुनिया में मशहूर है. आज हम आपको दिखाएंगे कि किस तरह ऐसी ही खिड़कियों से रानियां बाहर की दुनिया देखा करती थी. हम आपको हवा महल की शानदार इंजीनियरिंग भी समझाएंगे और बताएंगे कि ये इमारत क्यों इतनी खास है. तो आइये शुरू करते हैं हवा महल की यात्रा.