vivek tiwari murder case: accused police constable prashant wants to register the case
नई दिल्ली। लखनऊ के विवेक तिवारी मर्डर केस में नया मोड़ आता दिखाई दे रहा है। विवेक तिवारी को गोली मारने के आरोपी यूपी पुलिस के कॉन्स्टेबल प्रशांत का कहना है कि उसका भी केस दर्ज होना चाहिए। प्रशांत अभी गोमतीनगर थाने में है और उसका कहना है कि विवेक ने उसकी जान लेने के इरादे से अपनी गाड़ी उसकी बाइक पर चढ़ाई थी। आरोपी सिपाही ने कहा कि केस दर्ज होने तक वो थाने में ही रहेगा।