देहरादून में ई-फार्मेसी के विरोध में दवा कारोबारियों की हड़ताल
2018-09-28
388
ई-फार्मेसी एक्ट के विरोध में राजधानी में आज दवा कारोबारी हड़ताल पर हैं। दवा की दुकानें बंद होने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी के सभी केमिस्ट दून अस्पताल के पास जैन मेडिकल हाल पर एकत्र हुए हैं।