बात मनवाने के लिए थाने में बैठ गए बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता, पढ़ी हनुमान चालीसा

2018-09-27 152

over hundreds of members of bajrag dal protest in police station

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद पुलिस के कारनामों से परेशान होकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सेकड़ों की तादाद में इक्क्ठा होकर थाना सिविल लाइन्स परिसर का घेराब करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी प्रदर्शनकारी थाने में बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ना शुरू कर दिया।

Videos similaires