फिल्म की शूटिंग के लिए आगरा आई युवती के साथ विधायक के नाती ने की अश्लील हरकत

2018-09-27 928

MLA’s grand son Misbehaved with actress in Agra

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में भाजपा विधायक के नाती पर एक होटल में युवती के साथ अश्लील हकरत करने का आरोप लगा है। जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवती के दोस्त की पिटाई कर दी। युवती की तहरीर पर छत्ता पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

नोएडा की 22 साल की युवती 24 सितंबर अपने दो दोस्तों के साथ फिल्म की शूटिंग के लिए आई थी। इस दौरान यमुना किनारे रोड स्थित होटल एलीवेट में देर रात खाना खाने रहे थी। युवती का आरोप है कि होटल में पहले से ही हाई प्रोफाइल परिवार से ताल्लुक रखने वाला युवक कुनाल चौधरी अपने आठ नौ साथियों के साथ शराब पी रहा था। रात करीब 12 बजे युवती अपने दोनों दोस्तों के साथ खाना खा रही थी। इसी बीच कुनाल चौधरी अपने कुर्सी से उठा और युवती के पास पहुंच गया।

Videos similaires