watch New video of 2016 Surgical Strike emerge

2018-09-27 1

उड़ी हमले के बाद सितंबर 2016 में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना की तरफ से सर्जिकल स्ट्राइक में उड़ाए गए आतंकी कैम्प का नया वीडियो जारी हुआ है। इससे पहले 27 जून 2018 को सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक के कुछ और वीडियो जारी किए थे। वीडियो में इसमें आतंकियों के बंकर्स और सेना के ठिकानों को उड़ाते हुए दिखाया गया है, जिसे मानव रहित विमान (यूएवी) पर कैमरा लगाकर और ऑपरेशन पर निगरानी रखने के लिए इस्तेमाल किए जानेवाले कैमरे की थर्मल इमेजिंग से लिया गया है।



https://www.livehindustan.com/national/story-watch-new-video-of-2016-surgical-strike-emerge-2193997.html