External Affairs Minister Sushma Swaraj has urged the Antigua Foreign Minister to solve the issue as soon as possible, on which Antigua Foreign Minister said that we will do our best, as well as the Foreign Minister of Antigua, Mehul Choksi In the case, fully assured of the help of India.
#AntiguaFinanceMinister #SushmaSwaraj #MehulChoksi
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एंटिगुआ के विदेश मंत्री से अपील की है कि जितना जल्दी यह मसला सुलझ जाए उतना अच्छा है, जिसपर एंटिगुआ के विदेश मंत्री ने कहा कि हम अपनी ओर से पूरी कोशिश करेंगे, साथ ही एंटीगुआ के विदेश मंत्री ने मेहुल चोकसी के मामले में पूरी तरह से भारत की मदद का आश्वासन दिया है।