अमेरिका में कैलिफोर्निया के सेन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक विमान रनवे पर खड़े दूसरे विमान से चंद फीट की दूरी से उड़ान भरता नजर आ रहा है। ये वीडियो दरअसल पिछले साल का है जो फेडरल सेफ्टी अधिकारियों के आरोपों के बाद प्रकाश में आया है। फेडरल सुरक्षा अधिकारियों ने दो एयर कनाडा पायलटों पर आरोप लगाया है कि वह पिछले साल अपने जेटलाइनर विमान को जमीन पर खड़े विमान से महज 10 से 20 फीट की दूरी पर ले आए थे।
https://www.livehindustan.com/international/story-watch-video-near-collision-at-san-francisco-airport-2192562.html