Up police helps marrying two couples in gorakhpur and shahjahanpur
गोरखपुर। अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं जिसमें यूपी पुलिस की छवि धूमिल होती दिखाई देती है लेकिन आज प्रदेश के दो जिलों से ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुलिस की शानदार छवि प्रस्तुत की है। एक ओर शाहजहांपुर में जहां अलग बिरादरी का होने के चलते शादी ना कर पा रहे प्रेमी जोड़ों की पुलिस ने मदद की वहीं गोरखपुर में भी परिवार से बगावत कर प्रेमी घर के घर आई युवती का पुलिस ने सहमति से विवाह संपन्न कराया। इन दोनों मामलों में खास बात ये रही कि पुलिस ने दोनों परिवारों में आपसी समझौता करा कर दोनों प्रेमी युगलों की
शादी मंदिर में विधि विधान से कराई।