बिहार जहां से लोकसभा की 40 सीटें आती हैं। 2019 में दिल्ली में मोदी की वापसी होगी या राहुल के हाथ में सत्ता आएगी । इसका फैसला यूपी के बाद बिहार से होगा । जहां NDA और UPA यानी महागठबंधन में कांटे की टक्कर कही जा रही है। दोनों तरफ से सीट शेयरिंग को लेकर माथापच्ची जारी है। लेकिन जमीन पर हालात क्या हैं। ये जानने की कोशिश की है इंडिया न्यूज़ की वोटयात्रा टीम ने। शिवपूजन झा इन दिनों बिहार में शहर-शहर, गांव-गांव घूम रहे हैं। आज वोटयात्रा में सारण के मन की बात जानिए