पशुओं को कत्लखाने ले जाने वाली गाड़ी छोड़ने के नाम पर पुलिस वाले लेते हैं लाखों रुपये

2018-09-25 632

varanasi police audio viral asking money againts relieving truck loaded with animals

वाराणसी। यूपी में मुखिया योगी आदित्यनाथ के गोरक्षा को खाकी कैसे पतीला लगा रही है ये आपको इस ऑडियो क्लिप में सुनने के बाद पता चल जाएगा। वाराणसी की सीमा पर भदोही, मिर्जापुर को क्रॉस करते हुए इलाहाबाद और मुजफ्फरपुर से चलने वाली पशुओं को कत्लखाने पहुंचाने वाली गाड़ियां को पकड़ने के बाद छोड़ने की कीमत लगाते हैं। इस ऑडियो में आप सौदेबाजी की बातचीत का ऑडियो सुन सकते हैं। अब इस ऑडियो के वायरल होने के बाद एसएसपी वाराणसी आनंद कुलकर्णी ने मिर्जामुराद के थाना प्रभारी लाइन हाजिर कर दिया है लेकिन देखने वाली बात ये है कि अब प्रशासनिक अमला पशु तस्कर पर क्या करवाई करती है।

Videos similaires