बिहार- सेंट एलोसिस स्कूल की छत गिरी, एक बच्चे की मौत, सात की हालत गंभीर

2018-09-25 1,776

बिहार के चंपारण जिले के बेतिया में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। नगर थाने के क्रिश्चन क्वार्टर स्थित संत एलोसिस स्कूल में मंगलवार को कक्षा-एक की छत की परत चटक बच्चों के ऊपर गिर गई। इसमें एक की मौत हो गई, वहीं डेढ़ दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए। इसमें छह गंभीर रूप से घायल बच्चों को एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

https://www.livehindustan.com/bihar/story-roof-collapsed-in-school-in-bettiah-many-students-injured-2190515.html

Videos similaires