बिजनौर: फोन पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, थाने में प्रेमिका से रचाई शादी

2018-09-25 2

man Triple talaq his wife then married his girlfriend in bijnor

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में तीन तलाक का मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को फोन पर तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया। इतना ही नहीं काजी को बुलाकर उसने अपनी प्रेमिका से उसने थाने के अंदर ही निकाह भी कर लिया। थाने के अंदर हुए निकाह के मामले पर अब पुलिस अधिकारी भी अनभिज्ञता जताते हुए कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।

जानकारी के मुताबिक, देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव बरुकी का है। गुलफाम गांव की एक लड़की तरन्नुम से प्यार करता था। लेकिन गुलफाम के घरवालों ने उसकी शादी हल्दौर थाना क्षेत्र के रहने वाली लड़की सल्तनत से तय कर दी। गुलफाम की शादी 15 जुलाई 2018 को सल्तनत के साथ हो गई थी। लेकिन सोमवार को गुलफाम के प्रेमिका तरन्नुम अपने प्रेमी के घर पहुंच गई और गुलफाम से निकाह करने की जिद करने लगी। हंगामे की सूचना पर थाने की पुलिस प्रेमी जोड़ को थाने ले आई।

Videos similaires