Congress leaders set up train in Jabalpur
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में कांग्रेस नेताओं ने भाजपा का विरोध करने के लिए नया तरीका निकाला है। कांग्रेस नेताओं ने फेकू एक्सप्रेस के नाम से एक रेल गाड़ी बनाई है। कांग्रेस नेता इस रेल गाड़ी के माध्यम से भाजपा के द्वारा किए गए 5 सालों के कामों को जनता के सामने रखेंगे।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बीते 5 सालों में जनता के लिए कोई काम नहीं किया है। कांग्रेस नेताओं का कहना हैं कि दरअसल, भाजपा की सरकार आम आदमी के लिए थी ही नहीं, इसलिए इस पूरे गाड़ी में आम आदमी का डिब्बा ही नहीं बनाया गया एक प्लेटफार्म पर व्यापारी किसान और आम आदमी के नाम पर 3 हड्डियों के ढांचे टांगे गए हैं।