balrampur JE found sleeping after having alchohal
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो विद्युत विभाग के कर्मचारियों की कार्यशैली को उजागर करने के लिए काफी है। हुआ यूं कि बलरामपुर के एक गांव री बिजली कॉ गई थी जिसकी शिकायत करने गांव वाले विद्युत उपकेंदेर पहुंचे थे। लेकिन गांववालों ने देखा कि यहां तैनात जेई शराब के नशे में चारपाई पर आराम फरमा रहे थे। बाद में पता चला कि जेई साहब नशे में चूर थे। इसी मौके का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। जेई का वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय अफसर अब कार्रवाई की बात कर रहे हैं।