एसपी सुरेंद्र के ससुर का बड़ा आरोप, शादी के नाम पर एक और लड़की से पैसे ले चुका है ये परिवार

2018-09-24 2

sp surendra das father in law blames his family for death of surendra

एसपी सुरेंद्र के मौत के बाद भी उनकी मौत की वजहों पर कयास लगने बंद नहीं हो रहे हैं। सुरेंद्र का परिवार जहां इस मौत के लिए बीवी रवीना का दोषी मानकर उन पर एफआईआर कराने की बात कहता रहा है वहीं सोमवार को रवीना के पिता नवेंद्र ने चुप्पी तोडते हुए एसपी सुरेंद्र के परिवार को लालची बताया। उन्होंने प्रेस वार्ता करके कहा कि सुरेंद्र का परिवार लालची है। वह सुरेंद्र पर भी पैसे देने का लगातार दबाव बनाए रखता था। उन्होंने कहा कि रवीना से पहले एक और परिवार में सुरेंद्र की शादी तय हुई थी। सुरेंद्र के घर वालों ने उस परिवार से कुछ पैसे पहले ही ले लिए थे। शादी नहीं हुई लेकिन उन्होंने वह पैसे नहीं लौटाए।

Videos similaires