this group of atm theft withdrawl money from your account in meerut
मेरठ। यूपी के मेरठ में एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है जो लोगों के एटीम बदलकर उनके खाते से लाखों रुपए निकल लेते थे। इस गिरोह को एक युवक ने खुद ठगी का शिकार होकर बनाया। कुछ मामलों के बाद जब पुलिस में इस प्रकार की शिकायतें बढ़ने लगी तो पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की सोची। जिसके बाद पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर इस गिरोह को दबोचा है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन बदमाशों प्रदीप, सोनू और मोंटी को लगभग 17 विभिन्न बैंकों के एटीएम सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी ऐसे लोगों पर निगाह रखते थे जिन्हें ए टी एम की कम जानकारी हो। उसके बाद वो उसके पीछे एटीएम में घुस जाते थे। वो बारीकी से अपने शिकार पर नजर रखते हुए उसके एटीएम का पिन देख लेते थे और किसी बहाने से अपने शिकार का ए टी एम दूसरे एटीएम से बदल देते थे। बाद में ये आरोपी उसके एटीएम से हजारों लाखों रुपए निकाल लेते थे।