उत्तर प्रदेश: निरीक्षण को पहुंचे डीआईजी जेल, अफसरों में लगी पैर छूने की होड़

2018-09-22 1,596

शुक्रवार को डीआईजी जेल से जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बंदियों की समस्याओं के बारे जानकारी ली। डीआईजी जेल के निरीक्षण के बाद जैसे ही वह लौटने लगे तो जेल अफसरों में डीआईजी के पैर छूने की होड़ लग गई। जेल अधिकारियों ने गाड़ी में बैठे डीआईजी जेल के पैर छूए। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हुआ तो जेल अफसरों को कुछ कहते नहीं बन पा रहा है।

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/saharanpur/story-dig-jails-reaching-inspection-rush-to-touch-foot-in-officials-2185541.html