गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड : लगातार 77 घंटे कैरिकेचर बनाने वाले बीएचयू के हरिओम का नाम गिनीज बुक में दर्ज

2018-09-22 1

बीएचयू के पोट्रेट अौर कैरिकेचर आर्टिस्ट हरिओम ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है। हरिओम ने लगातार 77 घंटे एक मिनट और 16 सेकेंड तक कैरिकेचर बनाते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। इस दौरान हरिओम ने 712 कैरिकेचर बनाया। हरिओम की उपलब्धि से गाजीपुर के साथ ही वाराणसी भी गदगद है। हरिओम फिलहाल बीएचयू से बीए की पढ़ाई कर रहे हैं। इससे पहले उनका नाम लिम्का बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज हो चुका है।

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/varanasi/story-bhu-student-hariom-named-after-77-consecutive-hours-of-caricature-is-registered-in-guinness-book-2185111.html%C2%B8F

Videos similaires