यूपी: गणेश विसर्जन में प्रतिमा को धक्का देते ही खुद डूब गया युवक, देखें वीडियो

2018-09-22 2,304

live video accident ganapati visarjan in hapur

हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में गणपति विसर्जन के दौरान एक युवक नहर में गिर गया। युवक के नहर में गिरने पर साथियों में हड़कंप मच गया। गणपति विसर्जन के दौरान कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बना रहे थे। तभी एक युवक गणपति की मुर्ति के साथ नहर में गिरता हुआ वीडियो में कैद हो गया। सूचना पर मिलते ही मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी ने गोताखोरों की मदद से युवक की नहर में तलाश शुरू कर दी।

मामला हापुड़ की गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव अठसैनी स्थित मध्य गंग नहर का है। शुक्रवार दोपहर मूर्ति विसर्जन करने के लिए राधेश्याम कॉलोनी निवासी मोहित अपने साथी दीपक, सुनील सहित सैकड़ों लोगों के साथ ट्रक से आया था। कोतवाली क्षेत्र के गांव अठसैनी में पहुंचने पर इन लोगों ने गणपति का विसर्जन मध्य गंग नहर में किया। ट्रक से मूर्ति को नहर में विसर्जन करने के दौरान ट्रक में खड़े 22 वर्षीय मोहित का पैर फिसल गया और मूर्ति के साथ वह भी नहर में गिर गया।

Videos similaires