Cyclone Daye News II IMD issues cyclone warnings along coasts of Odisha, Andhra Pradesh & over Bay of Bengal

2018-09-21 2,901

मौसम विभाग ने ओडिशा, आंध्र प्रदेश, हिमाचल में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है साथ ही बिहार में भी अगले 24 घंटे में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटों पर गुरूवार को देर रात चक्रवाती तूफान आने की आशंका है। मौसम विभाग के चक्रवात चेतावनी विभाग ने गुरूवार की शाम बताया कि हवा के गहरे दबाव का क्षेत्र 12 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ रहा है और अगले 12 घंटों में इसके और तेज होकर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है।

https://www.livehindustan.com/national/story-cyclone-to-hit-in-odisha-and-andhra-pradesh-heavy-rain-warning-in-himachal-and-bihar-2183250.html