बॉलीवुड एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा को इंडस्ट्री में करीब 10 दास हो चुके हैं और अपने इस दस साल के करियर में उन्होंने कई अवॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। इन अवॉर्ड्स में एक और अवॉर्ड का नाम शामिल हो चुका है। हाल ही में अनुष्का को 34वें प्रियदर्शिनी अकादमी ग्लोबल अवॉर्ड्स में स्मिता पाटिल अवॉर्ड से नवाजा गया। अनुष्का को ये अवॉर्ड केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों दिया गया था। अवॉर्ड लेने अनुष्का हरी साड़ी में पहुंची। इस दौरान अनुष्का पूरे ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही थीं। अनुष्का इस तरह के ट्रेडिशनल लुक में पहले भी नजर आ चुकी हैं। अपनी रिसेप्शन पार्टी में भी अनुष्का ने लाल रंग की बनारसी साड़ी पहनी थी। और ऐसे से ही लुक में नजर आईं थी। अनुष्का पर ये ट्रेडिशनल लुक काफी सूट करता है।
https://www.livehindustan.com/entertainment/story-anushka-sharma-presented-smita-patil-memorial-award-by-nitin-gadkari-2182515.html