Up News II Praveen Togadia Attack On BJP About Ram Mandir And Teen Talaq

2018-09-20 201

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष और हिंदूवादी नेता डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया गुरुवार को यूपी के बरेली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर खूब निशाना साधा। राम मंदिर निर्माण के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा ट्रिपल तलाक का कानून बनाकर मुस्लिम बीवियों के वकील बन गए हैं। राम को धोखा दे दिया है।

दिल्ली में भाजपा ने 500 करोड़ का कार्यालय बना डाला। अयोध्या में रामलला अभी तक टांट पर बैठे हैं। भाजपा ने लोगों के साथ धोखेबाजी की है। न किसानों को कर्ज मुक्त किया। न युवाओं को रोजगार दिया। बुधवार को बीएसएफ के जवान का सिर काट लिया गया। सरकार पाकिस्तान को भी सबक नहीं सिखा पाई है। डॉ प्रवीण तोगड़िया विश्व हिंदू परिषद के समानांतर एक संगठन के विस्तार को बरेली पहुंचे हैं।

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/bareily/story-praveen-togadia-says-attacks-on-bjp-on-ram-mandir-and-teen-talaq-2182552.html