city in uttar pradesh where hindu muslim celebrate festival together
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में धर्म और मजहब के नाम पर हिंदू और मुसलमान एकता की अनूठी मिसाल पेश की जा रही है। यहां एक ही गली में दोनों समुदाय के लोग एक साथ मिलकर गणेश पूजा और मोहर्रम मना रहे हैं। जूही लक्ष्मणपुरवा इलाके में एक ही गली में दोनों धर्म के लोग अगल-बगल ही गणेश पूजा और मोहर्रम मना रहे हैं। गली के बाहर बने गेट पर दोनों समुदाय के लोगों ने झंडे लगाए रखे हैं। गली के अंदर का नजारा भी निरला है क्योंकि एक तरफ हिंदुओं का गणेश पंडाल है तो उसके बगल में ही मुस्लिम मोहर्रम मना रहे हैं। एक तरफ ढोल नगाड़ों की थाप में गणपति बप्पा मोरया की जयकार सुनाई दे रही तो दूसरी तरफ मुस्लिम अपने रीति रिवाज से मोहर्रम मना रहे हैं।