तीन तलाक के फैसले पर बोली शबनम, आखिर जीत गए हम

2018-09-19 430

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक बार में तीन तलाक (तलाक ए बिद्दत) को दंडनीय अपराध बनाने संबंधी अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। 'मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक को लोकसभा की मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन यह राज्यसभा में लंबित है। वहां पर सरकार के पास पर्याप्त संख्या बल नहीं है।

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-shabnam-says-on-triple-talaq-finally-we-won-2180884.html