हनीट्रैप में फंसा बीएसएफ का जवान, गुप्त सूचना आईएसआई तक पहुंचाने के आरोप में एटीएस ने किया गिरफ्तार

2018-09-19 503

bsf officer traped in honey trap ats arrested officer in lucknow

लखनऊ। यूपी एटीएस की नोएडा यूनिट को बुधवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एटीएस की टीम ने बीएसएफ के एक ऐसे सिपाही को गिरफ्तार किया है, जो हनीट्रैप में फंसा हुआ है। इस बारे में डीजीपी ने एटीएस ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस मामले में पूरी जानकारी दी।

लड़कियों की फेसबुक आईडी से जासूसी कर रहा है पाकिस्तान
पाकिस्तानी ISI पिछले कुछ समय से लड़कियों की फेसबुक आईडी बनाकर सेना और सशस्त्र बल के जवानों से मित्रता कर उन्हें अपने जाल में फंसा कर जासूसी करा रही हैं। इसी प्रकार की एक फेक आईडी के बारे में मिलिट्री इंटेलिजेंस की चंडीगढ़ यूनिट से यूपी एटीएफ को सूचना मिली थी। एटीएस की काउंटर एस्पिओनाज टीम ने इस संबंध में एक एफआईआर कर जांच की तो ऐसी कई भारतीय फेसबुक आईडी को चिन्हित किया गया, जो ऐसी फेक आईडी से निरंतर संपर्क में थी।

Videos similaires