HK v Ind, Asia Cup, reaction Centurion Dhawan credits bowlers for win against Hong Kong 19

2018-09-19 4,567

एशिया कप के पहले मैच में भारत ने हांगकांग के खिलाफ रोमांचक मैच में 26 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत में बड़ा योगदान रहा ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन का, जिन्होंने लाजवाब शतकीय पारी खेली। धवन को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। उन्होंने 120 गेंदों पर 127 रन बनाए और भारत को 286 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। वहीं कुलदीप यादव ने दो अहम विकेट झटककर एक खास रिकॉर्ड बनाया।

https://www.livehindustan.com/cricket/story-asia-cup-2018-india-vs-hong-kong-shikhar-dhawan-and-kuldeep-yadav-created-new-records-full-details-here-2180647.html