Asia cup 2018 II बैटिंग लाइन-अप को लेकर कुछ ऐसा बोले रोहित शर्मा II Rohit Sharma on India's batting lineup for Asia Cup

2018-09-18 281


एशिया कप में भारत आज से अपने अभियान की शुरुआत करेगा। ग्रुप ए में भारत और हांगकांग के बीच मैच खेला जाना है। मैच शाम को पांच बजे से खेला जाएगा। ग्रुप बी में जिस तरह से अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराकर बड़ा उलटफेर किया है, उसे देखकर हर कोई दंग रह गया। हांगकांग के खिलाफ मैच भारत के लिए भले ही आसान मैच हो, लेकिन इसके अगले ही दिन पाकिस्तान के खिलाफ खेलना बड़ी चुनौती है। लगातार दो दिन मैच खेलना किसी भी टीम के लिए सिरदर्द साबित हो सकता है।

https://www.livehindustan.com/cricket/story-2018-asia-cup-india-vs-hong-kong-live-streaming-when-and-where-to-watch-live-coverage-on-tv-and-online-2178854.html