यूपी में बढ़ रहे रेप केसों में रेप गैंग का है बड़ा हाथ, अमीरों को फांस उनपर लगाया जाता है रेप चार्ज

2018-09-18 307

a rape gang disclosed in up police fill fir against these gangs in kanpur

कानपुर। यूपी में आपने डकैतों ,बदमाशों और चोरों के गैंग के बारे में अभी तक सुना होगा मगर आपने रेप गैंग के बारे में सुना है। चलिए आज हम आपको रेप गैंग के बारे में बताने जा रहे हैं। हम आपको यूपी में बढ़ रही रेप की वारदातों का कड़वा सच बताने वाले है जो हमीरपुर में इसकी बानगी दिखाई दी। जहां दो ऐसे गैंग सक्रिय हैं जिनकी महिलाएं पहले अमीरों को अपना शिकार बनाती है और फिर प्रेम जाल के साथ कई हथकंडे अपनाते हुए पैसो की मांग करती है। बाद में पैसे न देने पर महिलाएं अमीरजादों पर झूठे रेप का आरोप लगाकर लाखों रुपए का वारा न्यारा कर समझौता कर लेती हैं। इस गैंग ने अभी तक हमीरपुर में दर्जनों लोगों को अपना निशाना बनाया है। इसकी खबर जब पुलिस को मिली तो पुलिस अब इस गैंग के खात्मे में जुट गई है। पुलिस ने गैंग लीडर सहित 5 सदस्यों पर मुकदमा दर्ज करते हुए प्रदेश में अलग ही पहल की है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि गलत सूचना के आधार पर किसी निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी।

Videos similaires