Agra police will take action against people who killed the Crocodile watch video
आगरा।आगरा जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत विप्रावली के कप्तान पुरा गाँव में एक मगरमच्छ की ग्रामीणों ने मारकर हत्या कर दी, जिससे वनकर्मियों में हड़कंप मच गया। इस मामले में वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है। वन विभाग ने इस कृत्य को अमानमवीय बताया है और मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। दोषी पाए जाने पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।