Ganpati की इस ATM Machine पर हुई कृपा, एटीएम से पैसे नहीं निकल रहे है Modak । Boldsky

2018-09-18 4

Ganesh Utsav: Any Time Modak Machine installed in Pune for Ganesh Utsav. A unique system called ‘ATM- Any Time Modak’ was created by a resident of Pune on the occasion of Ganesh Chaturthi. The inventor, Sanjiv Kulkarni installed a Ganesh Idol inside an ATM Machine to complete the look.

#AnyTimeModak #GaneshUtsav #GaneshVisarjan

पूरे देशभर में गणेश उत्सव की धूम है । सभी अपने अपने तरीके से भगवान गणेश को मनाने में लगे हुए है । ऐसे में पुणे में एक एटीएम मशीन पर गणपति भगवान की कृपा बरस रही है । इस एटीएम मशीन से पैसे नहीं बल्कि मोदक निकल रहे है । एक व्यक्ति ने एसी एटीएम मशीन बनाई है जिसमें विशेष कार्ड डालकर आप गणपति का प्रसाद 'मोदक' प्राप्त कर सकते हैं।